Telegraphy kya hai

Telegraphy kya hai

 टेलीग्राफ का आविष्कार वैज्ञानिक मोर्स द्वारा 1884 में किया गया था|

इस प्रणाली में सूचना को विभिन्न कोड के रूप में ट्रासमिट किया जाता है| कोड विद्युत सिग्नल के सहयोग से बने होते हैं प्रत्येक करैक्टर का टेलीग्राफ कोड निर्धारित किया हुआ है | ट्रांसमीटर द्वारा सूचना कोड के रूप में परिवर्तित कर लिया जाता है |

टेलीग्राफी प्रणाली के मुख्य भाग निम्न होते हैं-

  1.  टेलीग्राफ ट्रांसमीटर 
  2. टेलीग्राफ लाइन
  3.  टेलीग्राफ रिसीवर

 टेलीग्राफ ट्रांसमीटर एक स्थान पर स्थापित होता है तथा टेलीग्राफ रिसीवर किसी दूसरे स्थान पर स्थापित होता है टेलीग्राफ ट्रांसमीटर तथा टेलीग्राफ रिसीवर आपस में टेलीग्राफ लाइन से जुड़े होते हैं| टेलीग्राफ ट्रांसमीटर कोड के रूप में टेलीग्राफ लाइन के माध्यम से सूचना का संचरण करता है दूसरे सिरे पर स्थापित टेलीग्राफ रिसीवर कोड को रिसीव कर इनको मौलिक सूचना में परिवर्तित कर देता है|

1 Comments

Previous Post Next Post

asdss

b